विश्व हिंदी अकादमी, मुंबई व मालवा रंगमंच समिति द्वारा प्रत्येक वर्ष कि तरह इस बार भी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हिंदी लिटफेस्ट तीन दिवसीय 8, 9, 10 जनवरी 2023 को मुक्ति कल्चरल हब में आयोजित किया जा रहा है । इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में तरह- तरह के विषयों पर चर्चा व परिचर्चा किया जाएगा । साहित्य, संगीत, कला व सिनेमा पर बातचीत और मास्टर क्लासेस तथा नाटक कवि- सम्मेलन, मुशायरा व पुस्तकों पर भी चर्चा और पैनल डिस्कशन भी किया जाएगा ।
तीन दिवसीय इस कार्यक्रम में देश विदेश के कलाकार, साहित्यकार, संगीतकार तथा बड़े-बड़े महान हस्तियां भी इस कार्यक्रम में उपस्थित होंगे । इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में 50 सत्र आयोजित किए जाएंगे जिसमें 100 कलाकार मुख्य रूप से अपना वक्तव्य रखेंगे ।
मुंबई अंतरराष्ट्रीय हिंदी लिटफेस्ट तीन दिवसीय कार्यक्रम का संचालन विश्व हिंदी अकादमी के अध्यक्ष श्री केशव राय जी करेंगे ।
धन्यवाद ।
विश्व हिंदी अकादमी , मुंबई व मालवा रंगमंच समिति पिछले 30 वर्षों से निरंतर साहित्य, संगीत, कला, नाटक और विभिन्न विषयों पर केंद्रित कार्यक्रम आयोजित कर रही है । संस्था द्वारा अब तक फिल्मी संगीत जगत के महान संगीतकारों, गायकों, गीत कारों और कलाकारों को प्रतिवर्ष सम्मानित किया जाता है । विश्व हिंदी अकादमी , मुंबई व मालवा रंगमंच समिति संस्था द्वारा हर वर्ष चार विशाल कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं ।