विश्व हिंदी अकादमी , मुंबई व मालवा रंगमंच समिति पिछले 30 वर्षों से निरंतर साहित्य, संगीत, कला, नाटक और विभिन्न विषयों पर केंद्रित कार्यक्रम आयोजित कर रही है । संस्था द्वारा अब तक फिल्मी संगीत जगत के महान संगीतकारों, गायकों, गीत कारों और कलाकारों को प्रतिवर्ष सम्मानित किया जाता है । विश्व हिंदी अकादमी , मुंबई व मालवा रंगमंच समिति संस्था द्वारा हर वर्ष चार विशाल कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं ।