केशव राय फिल्म, टीवी इंडस्ट्री और इवेंट में पिछले 35 वर्षों से निरंतर सक्रिय हैं । केशव राय एक समय में टीवी इंडस्ट्री के नंबर 1 पी.आर. ओ. रहे हैं, और इनके पास फिल्म इंडस्ट्री के लगभग 80% कंपनियां थी, जिनके धारावाहिकों और टीवी सीरियल्स के मीडिया कंसलटेंट रहे हैं ।
इसके साथ ही कई सुप्रसिद्ध कलाकारों के पी.आर.ओ. भी रहे हैं । लगभग सभी प्रमुख चैनलों पर बड़े-बड़े मेगा टीवी सीरियल्स जिनमें कई फिल्म स्टार्स भी थे, उनका भी सफलतापूर्वक पी.आर. ओ. किया है ।
हर सुपरहिट सीरियल में जनसंपर्क अधिकारी के रूप में इनका नाम आता था, जिससे घर-घर में इनका नाम जाना-पहचाना सा हो गया था । वर्तमान में आप सेलिब्रिटी मैनेजमेंट के रूप में कई बड़े-बड़े फिल्म सितारों की इवेंट कर रहे हैं । साहित्य, संस्कृति, भाषा, कला और विविध विषयों पर कार्यक्रम व कार्यशाला भी निरंतर कर रहे हैं ।